हत्या ​के आरोपियों की जमानत खारिज

उदयपुर, 1 अगस्त (ब्यूरो): जिले के नाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या के आरोपियों की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। विशिष्ट लोक अभियोजक बंसीलाल गवारिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2024 में कोमल जाटव और सोहेल खान एक मकान की साइट पर इकट्ठे कम कर रहे थे। कोमल रंग—पुट्ठी और सोहिल लोहे का काम कर रहा था। दोनों में मोटरसाइकिल की बात को लेकर विवाद हो गया। सोहेल खान ने अपने दोस्तों आजाद शेख, शाहरुख, महेंद्र तेली और राकेश लोहार के साथ मिलकर कोमल को सबक सिखाने की योजना बनाई। उसने कोमल को रामपुर चौराहे के पास स्थित राकेश लोहार की एल्युमिनियम की दुकान के पीछे बने कमरे में बुलाया और पीट—पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कोमल के शव को ठिकाने लगाने के लिए पांचो आरोपी पूरे दिन और रातभर शव को कार की डिक्की में डालकर शहरभर में घूमते रहे। मगर इससे पहले कि वे लाश को ठिकाने लगा पाते, पुलिस उन तक पहुंच गई। पांचो आरोपी लाश को कार की डिक्की में छोड़कर फरार हो गए थे, मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जेल में बंद पांचों आरोपियों सोहेल पुत्र असलम खान निवासी गलूइयां थाना पूरनपोल जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश, शाहरुख पुत्र शौकत निवासी पायड़ा थाना भूपालपुरा, आजाद शेख पुत्र वीर मोहम्मद शेख शास्त्रीनगर खेमपुरा थाना प्रतापनगर, महेंद्र बनाम भंवरलाल निवासी गोराणा तहसील व थाना झाड़ोल और राकेश लोहार पुत्र चम्पालाल निवासी कंथारिया तहसील व थाना झाड़ोल ने गुरुवार को कोर्ट में जमानत अर्जी प्रस्तुत की, जिसे पीठासीन अधिकारी ज्योति के. सोनी ने अस्वीकार कर दिया।

मृतक महिला का पोस्टमार्टम, अज्ञात हमलावर ने की थी हत्या
उदयपुर, 1 अगस्त (ब्यूरो): जिले के पानरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात एक महिला की अज्ञात अपराधी ने हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी देते हुए पानरवा थानाधिकारी अंकित कुमार सामरिया ने बताया कि भगली बाई (40) पत्नी कैलाश निवासी आडालाकड थाना पानरवा की 29 जुलाई की रात को अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर हत्या कर दी। हत्यारे ने महिला के सिर पर वार करके उसे गंभीर रूप से घायल किया था, जिसने उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस अज्ञात अपराधी की तलाश में जुटी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!