10 हजार की रिश्वत मांगने वाले हैड कांस्टेबल की जमानत रद्द

उदयपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो): डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के रिश्वत आरोपी हैड कांस्टेबल की जमानत अर्जी कोर्ट ने अस्वीकार कर दी। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश पारीक ने बताया कि डूंगरपुर जिले के झोथरी गांव के रहने वाले व्यक्ति के छोटे भाई की बेटी को महिपाल नाम का एक व्यक्ति बहला—फुसलाकर भगाकर ले गया था। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत चौरासी थाने में की, जहां कार्रवाई का जिम्मा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल कारूलाल पुत्र देवजी यादव निवासी बोखला पाल थाना बिच्छीवाड़ा डूंगरपुर हाल कानि. नं. 388 थाना चौरासी डूंगरपुर को दिया गया। भगाई गई लड़की के मामले में कार्रवाई करने के एवज में हैड कांस्टेबल कारूराम ने प्रार्थी से दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की। प्रार्थी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। रिश्वत आरोपी कारूलाल ने गुरुवार को अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की। जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया।

दुष्कर्म आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
उदयपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो): शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म के आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने रद्द कर दी। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक बंसीलाल गवारिया ने बताया कि आरोपी शंकरलाल पुत्र कानाजी निवासी डांगीयों की भागल जगत थाना कुरावड़ उदयपुर पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म करने व उसे गर्भवती कर उसका गर्भपात करवाने का आरोप है। इतना ही नहीं आरोपी शंकर ने पीड़ित युवती से 65 हजार रुपए भी लिए और मांगने पर लौटाने से इनकार कर दिया। तंग आकर जब युवती ने आरोपी से अलग रहना शुरू कर दिया तो वह उसे आए दिन नए-नए नंबरों से फोन व मैसेज करके धमकाता। पिछले दो माह से न्यायिक अभिरक्षा में रह रहे आरोपी शंकर ने गुरूवार को कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। शंकर के वकील ने दलील दी कि युवती अपनी मां की सहमति से शंकर के साथ रह रही थी। युवती ने खुद को पटेल बताकर सगाई की बात की थी, जो बाद में झूठी निकली और अब वह हर्जाने के रूप में 15 लाख रुपय मांग रही है। इस पर लोक अभियोजक ने आरोपी की दलीलों का विरोध करते हुए तर्क दिया कि आरोपी शंकर खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है। आरोपी ने ये जानते हुए भी कि महिला अनुसूचित जाति की है, उसे धोखे में रखकर जबरन उसका शारीरिक शोषण किया और उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया। जो कि एक गंभीर प्रवृति का अपराध है। दोनों पक्ष—विपक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी शंकर की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

चाकूबाजी की घटना के खिलाफ कलैक्ट्री पर प्रदर्शन, कलैक्टर व आइजी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 18 जुलाई, (ब्यूरो): हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार शाम पानेरियों की मादड़ी स्थित गणपती विहार इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना के विरोध में सर्व हिन्दू समाज उदयपुर ने गुरुवार को कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया। उपस्थित जन समूह ने मामले में लिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदर्शकारियों ने जिला कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मौके पर उपस्थित समाजजनों ने कहा कि घटना से क्षेत्र में भय एवं तनाव का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को लड़के-लड़कियों का मामला बताकर आमजन को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। घटना में घायल पीडिता के चरित्र पर लांछन लगाकर उसे बदनाम किया जा रहा है। आक्रोशित जनसमूह ने यह भी आरोप लगाया कि ये घटना आपसी रंजिश को लेकर नहीं हुई, बल्कि समुदाय विशेष के युवकों द्वारा शहर में भय व अशान्ति की स्थिति पैदा करने उद्देश्य से ऐसा किया गया है। घटना में घायल हुए पानेरियों की मादडी निवासी सोमराज पुत्र थावर, सेक्टर-3 निवासी आयुष पुत्र पुखराज आमेटा, शिवानगर निवासी लक्षिता पुत्री रामचन्द्र और एक नाबालिग लड़की का शहर एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले में अब तक पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

युवक का अपहरण कर लूटे 50 हजार, मामला दर्ज
उदयपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो): जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने एक युवक को पिस्टल दिखाकर 50 हजार रूपय लूट लिए। पुलिस के अनुसार निलेश पुत्र देवीलाल राजपुरोहित निवासी अकोदडा नाथद्वारा 15 जुलाई को अपने मित्र को फतेहनगर रेलवे स्टेशन पर छोडने गया था। जहां से वापस लौटते समय कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। जंगल में ले जाकर बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान ​दी और उसके खाते से 50 हजार रूपय अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने निलेश का फोन और मोटरसाइकिल भी छीन ली। घटना के बाद बदमाश पीड़ित को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

महिला को चाकू दिखाकर लूटे 15 हजार, आरोपी की हुई पहचान
उदयपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो): जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को चाकू दिखाकर पैसे व जेवर लूटने की घटना हुई है।
पुलिस के अनुसार रुपली पत्नी किशन मीणा निवासी सीड कचोलिया की फाटक कानोड 10 जून को दोपहर 4 बजे भाणपा गांव से उसके ननदोई कालु पुत्र नाथू मीणा से 15 हजार रूपए लेकर निकली और कानोड के तुलसी अमृत स्कूल के गेट के सामने पहुंची। तभी पीछे से एक युवक ने आकर उसे चाकू दिखाया और मारने की धमकी देकर 15 हजार रूपए नकद, चाँदी का हाथ पान, चांदी की चेन व नाक का काँटा छीनकर भाग गया। घटना के तीन दिन बाद जब महिला अपने भाई से मिलने वानकिया गांव जाने के लिये बडी सादडी बस स्टेण्ड पर पहुंची तो उसे वही आरोपी दिखाई दिया। महिला ने अपने भतीजे मांगी लाल को आरोपी के बारे में बताया। भतीजे ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी का नाम मुकेश पुत्र रूपा मोगीया निवासी पारलिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डेढ माह से फरार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो): जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस करीब डेढ माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चम्पावत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना सर्कल के लाम्बाहल्दु गांव के समीप रोड बोरवेल गाडी को रुकवाकर पत्थरबाजी कर चालक से मोबाइल, चांदी का हाथ कडा व रुपये लूटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उपला थला निवासी रमेश कुमार उर्फ रमेश पुत्र हापीया व करणलाल उर्फ करण पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!