सर्दी बढ़ने के साथ- साथ दस्तक दे रहे प्रवासी परिंदे
उदयपुर। जिले के भींडर से मात्र 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित बड़वई तालाब पर सर्दी बढ़ने के साथ- साथ प्रवासी परिंदे दस्तक दे रहे है।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रोहित द्विवेदी और हरिकांत नागदा ने बताया कि बड़वई तालाब पर इस बार पहले से ज्यादा मेहमान पक्षी दिखाए दे रहे है। शांत वातावरण, पानी और भोजन की प्रचुर उपलब्धता के कारण बड़वई तालाब मेहमान पक्षियों को बहुत पसंद आ रहा है। इसी कारण इनकी संख्या प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है।
तालाब की पाल पर विकास कार्य अच्छी पहल
हरिकांत नागदा ने बताया कि वर्तमान में तालाब की पाल पर विकास कार्य भी प्रारंभ हो गया है जो कि एक बहुत अच्छी पहल है। पक्षी प्रेमियों के लिए एक नई डेस्टिनेशन साबित होगा।
इस बार ज्यादा आए बार हेडेड गुज
प्रकृति प्रेमी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रोहित द्विवेदी और हरिकांत नागदा ने बताया कि इस बार यहां बड़ी संख्या में बार हेडेड गुज देखे गए है। इसके अलावा नॉर्दन शोवलर, लिटिल ग्रीब, नोब बिल डक, यूरेशियन स्पून बिल, टफटेड डक, कॉमन पोचार्ड आदि पक्षी देखने को मिले है।
मेहमान परिंदो का नया आशियाना बना बड़वई तालाब
