आज विश्वकर्मा जयंती पर बडगांव सुथार समाज ने शोभायात्रा निकाली

आराध्य देव श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर आज दिनाँक 3 फरवरी 2023 को सुथार समाज बड़गाँव ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए प्रातः 9 बजे सुथार समाज भवन से भगवान विश्वकर्मा जी की  महिला,पुरुषो,बच्चो व समाज के वरिष्ठ जनो ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते, भजन गाते शोभायात्रा निकाली गई जो प्रारम्भ होकर गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुए चारभुजा मंदिर परिसर पहुची।
समाज की महिलाओं, पुरुष,युवा,बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बडगांव उपसरपंच मीनाक्षी सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर
हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरपंच संजय शर्मा के मुख्य अतिथ्य मैं गाँव के ठाकुर जी (चारभुजानाथ जी ) मंदिर पर गाँव की तरफ से हवन पूजन कर ध्वजा चढ़ाई गई जिसमे सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया। उसके पश्चात शोभायात्रा सुथार समाज भवन बड़गांव मैं भगवान विश्वकर्मा जी
की तस्वीर पर फूल,माला चढ़ाकर महाआरती कर समापन किया गया।
इस अवसर पर सुथार समाज के किशनलाल, भेरवलाल,गेहरीलाल, हेमप्रकाश,केशुलाल,नरेंद्र सुथार,टीटू सुथार,भुवन, सत्यनारायण, लक्ष्मीलाल पूनमचंद,लीलाधर,दीपक, मुकुल,मनोज,मेगराज, हितेष,तुलसी,मधु,मंजू, चंचल,ज्योति,नैना, आज़ाद,बेबी,ललिता,सीता, बृजबाला,जया,निर्मला,
सीमा,पिंकी,सुमित्रा,अनीता, निशा,शांता,गीता,पार्वती,टीना,मनोरमा,मुन्ना,नारायणी किरण,डिंपल सुथार सेकड़ो समाजजन उपस्थित हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!