तैयारियों को लेकर हुआ बैठक का आयोजन
उदयपुर, 10 दिसंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले की विभिन्न पंचायत मुख्यालयों, पीएचसी तथा सीएचसी मुख्यालयों पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन होगा जिनका शुभारंभ 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस क्रम में उदयपुर जिले में शिविरों के क्रियान्वयन के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम ने कहा की शिविरों में दवाओं के पर्याप्त स्टॉक रखें, आमजन की दस्तावेज संबंधित ऑनलाइन समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान हेतु कैम्पों में यथासंभव ई-मित्र सुविधा भी उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि उक्त शिविरों के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन लाभ ले पाएं।
कैंप पूर्व गतिविधियों के संबंध में दिए निर्देश
बैठक में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के संबंध में चर्चा करते हुए एडीएम ने कैंप से पूर्व संबंधित क्षेत्र में टीमों का गठन कर फीवर सर्वे करने, टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीएडल्ट गतिविधियां व आइईसी गतिविधियां करने, जनसमुदाय को मच्छरजनित बीमारियों के प्रति जागृत करने, सर्वे में पाये गये गम्भीर बुखार के रोगियों का विशेषज्ञों द्वारा उपचार सुनिश्चित करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
शिविर में मिलेंगी ये सेवाएं
जिले में 15 दिसम्बर से आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, सभी प्रकार के संचारी, गैर संचारी रोगों एवं अन्य सभी बीमारियों की जांच कर उपचार, 30 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं तीन कॉमन कैंसर की जांच, आंखों की जांच कर कमजोर नजर एवं मोतियाबिन्द की पहचान करना एवं आवश्यकतानुसार चश्मों का वितरण व मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु रैफर करना, टीबी के संभावित मरीजों का स्यूटम फोर एएफबी की जांच कर आवश्यक होने पर निकट संस्थान में एक्स-रे करवाना समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं शिविर में उपलब्ध रहेगी साथ ही फ़ॉलो अप शिविर भी आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान बैठक में आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य, समेत विभिन्न बीसीएमएचओ, जिले के मेडिकल अधिकारी आदि मौजूद रहे।