सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जागरूकता रैली

उदयपुर, 6 दिसंबर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के एनसीसी की तीनों विंग आर्मी, नेवी एवं एयर फोर्स के कैडेट्स एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शुक्रवार को सेना के प्रति सम्मान एवं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों एवं परिजनों के कल्याणार्थ स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग देने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने आमजन से आह्वान किया है कि इस पुनीत कार्य में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग (दान) देकर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता अभिव्यक्त कर सकते है। यह आर्थिक सहयोग (दान) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उदयपुर के नाम चैक अथवा डीडी या विभाग के क्यूआर कोड के माध्यम से भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि शनिवार 7 दिसंबर को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जनसहभागिता से ही अर्जित की जा सकती हैं पूर्ण सफलता
उदयपुर, 06 दिसम्बर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में पशुपालन प्रचार-प्रसार संगोष्ठी शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि किसी भी योजना के कार्य का क्रियान्वयन पशुपालक के सामने स्वयं हाथ से करके विधिवत रूप से प्रदर्शन करने से ही पशुपालक उससे शीघ्र प्रभावित होता है एवं उस कार्य योजना को अपनाता है। व्यापक प्रचार-प्रचार के अभाव में पशुपालक योजनाओं से समुचित लाभ प्राप्त करने में असफल रहते हैं। संस्थान के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पद्मा मील ने पशुपालन प्रचार-प्रसार की विभिन्न विधियों की जानकारी दी। पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!