बाल दिवस पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम

महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड हेल्पलाईन की दी जानकारी
उदयपुर, 15 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में अध्यनरत बालिकाआंे के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने वार्तालाप किया गया। इसमें गुडटच-बेडटच एवं चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी देते हुए उनके भविष्य से जुड़े मुद्दे पर बात की गई।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अरुषि जैन ने बताया कि बच्चे समाज और देश के मुख्य अंग हैं जिनको जागरूक करना अति आवश्यक है। इसी को लेकर बाल अधिकारिता विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मिलकर उदयपुर शहर में विभिन्न आयोजन करने का प्रयास कर रहे है। इससे बच्चों को व आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।
चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना के जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य ने बताया कि इन गतिविधियों के तहत विद्यालयों में कम्युनिटी में साथ ही ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों, सरपंच, सचिव, वार्ड पंच के साथ विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इससे आमजन तक चाइल्ड हेल्पलाइन व् बाल अधिकारीता विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा सके। बाल संरक्षण अधिकारी राज कुमार जीनगर ने बताया कि बाल दिवस बच्चों का पर्व हैं। यह पर्व बच्चों को समर्पित हैं। बच्चों को शिक्षित बनाने व बाल श्रम पर अंकुश लगाने व उनके पोषण का उचित ध्यान रखने तथा उनके चारित्रिक विकास के लिए प्रयासरत रहने से बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है। बाल दिवस बच्चों के कल्याण की दिशा में उचित प्रयास करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से मोहन लोहार, मोईन मंसूरी, मोहन गायरी, निर्मला लोहार, भाग्यवन्ती, प्रेम, शंकर आदि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!