बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान, पोस्टर विमोचन किया गया

प्रतापगढ़.  बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया,  सहायक निदेशक नेहा माथुर, जिले के आला अधिकारी व गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रबंधक  रामचन्द्र मेघवाल व भावना रैदास व नरेंद्र कुमावत व राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव राज्य महिला सम्मलेन कार्यक्रम में मौजूद जिले भर कि महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही, उन्होंने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा की और समुदाय से इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सहयोग की अपील कि
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता से नेहा माथुर ने कहा, “बाल विवाह से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है। हमें मिलकर इसे रोकना होगा।”
कार्यक्रम में बताया गया कि यदि कोई बाल विवाह होते हुए देखे तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व गायत्री सेवा संस्थान   हेल्पलाइन न. 9001841098 प्रतापगढ़ पर सूचना दें। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों और समाजसेवियों ने जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रबंधक रामचन्द्र मेघवाल  ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा शिक्षा प्राप्त करे और अपने जीवन को बेहतर बना सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।”

यह अभियान जिलेभर में जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!