उदयपुर, 13 दिसंबर। राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम, नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 28 दिसंबर को नगर निगम प्रांगण में होगा। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर निगम द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन भरवाए जाएंगे।
यह रहेगी पात्रता
भटनागर ने बताया कि आवेदन की पात्रता के तहत आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक आय 3 लाख रुपये, अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिये 1.20 लाख (शहरी क्षेत्र के लिये) एवं 0.98 लाख (ग्रामीण क्षेत्र के लिये) से अधिक नहीं होनी चाहिये। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये आय सीमा की बाध्यता नहीं है। योजनान्तर्गत लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, महिला समृद्धि योजना षिक्षा ऋण योजना, डेयरी, जीप, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा इत्यादि के लिये आवेदन किये जा सकंेगे। प्रार्थी अपनी एसएसओ आईडी द्वारा या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नहीं होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।