उदयपुर 13 दिसंबर। हिंदुस्तान के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी एवं फिल्मी सितारों की उपस्थिति में आज खचाखच भरे मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में उदयपुर स्थित सृजन द स्पार्क संस्था को पिछले 12 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में अनवरत उत्कर्ष कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवा के क्षेत्र में जानी मानी संस्था लायंस क्लब द्वारा स्थापित पिछले 30 वर्षों से सेवा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यों के लिए दिए जाने वाले लायन गोल्ड अवार्ड से संस्था को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को संस्था के चीफ पैटर्न रिटायर्ड आई जी प्रसन्न कुमार खिमेसरा एवं संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने ग्रहण किया । इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य श्री जी आर लोढ़ा, डॉ अजय मुर्डिया एवं भूपेंद्र श्रीमाली भी उपस्थित रहे ।
अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब के मुंबई चैप्टर लायंस क्लब मुंबई सोल द्वारा स्थापित इस गोल्ड अवार्ड को देते हुए लॉयन्स क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजू मनवानी ने प्रसन्न खिमेसरा का संगीत से लगाव , हुनरमंद लोगों को यथोचित मंच उपलब्ध करवाना , शायरी और संगीत से जुड़े लोगों का उनके द्वारा किए गए कार्यों का सम्मान करने वाली बातों से उपस्थित जनसमूह से परिचय कराया ।
इस सम्मान को पाने वाले अन्य लोगों में फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन आदित्य पंचोली हीरोइन रूपा गांगुली जूही परमार फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा एवं कई टीवी स्टार भी शामिल थे