विद्युत निगम में बढ़ते निजीकरण का विरोध : एवीवीएनएल श्रमिक संघ ने दिया विधायक को ज्ञापन 

खेरवाड़ा, अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ उदयपुर वृत्त के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कलाल एवं महामंत्री कपूर चंद के निर्देशन में स्थानीय श्रमिक संघ शाखा अध्यक्ष पन्नालाल मीणा के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय विधायक डॉक्टर दयाराम परमार को विद्युत निगम में बढ़ते निजीकरण के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि निगम द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जाकर निजीकरण करने के प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही वर्तमान में स्पॉट बिलिंग कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें श्रमिकों की कमी है। पहाड़ी क्षेत्र एवं बिखरी हुई आबादी होने के कारण स्पॉट बिलिंग में काफी दिक्कतें आ रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्पॉट बिलिंग कार्य हेतु उपभोक्ताओं की संख्या तय की जाकर श्रमिकों की नई भर्ती की जाए। संघ ने यह भी मांग की है कि यदि निजीकरण को रोकने हेतु समुचित प्रयास नहीं किए गए तो 17 मार्च को विधायक निवास के बाहर संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं 18 मार्च को रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बावजूद भी निजीकरण पर रोक नहीं लगी तो डिस्कोम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने में एवीवीएनएल श्रमिक संघ खेरवाड़ा के शाखा अध्यक्ष पन्नालाल मीणा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महेश पटेल, ऋषभदेव अध्यक्ष जितेंद्र राव, नयागांव शाखा सचिव विकेश पंचाल और तीनों उपखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!