स्कूल के बाहर खड़ा ऑटो गायब, रिपोर्ट दर्ज

उदयपुर, 29 नवंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल के बाहर खड़े ऑटो को अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में दीपेश गांछा पुत्र मांगीलाल गाँछा निवासी काली मंगरी भुवाणा ने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर उसका ऑटो संत ग्रेगॅरियस स्कूल के बाहर खड़ा था। किंतु शाम को देखने पर ऑटो वहां से गायब मिला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

स्कूल में चोरी, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 29 सितंबर: शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बारापाल की वाइस प्रिंसिपल रितु सिंघवी निवासी हिरण मगरी ने बताया कि बीते 27 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ा तथा स्कूल से काफी सारा जरूरी सामान चुरा ले गए। वाइस प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सेंध लगाकर चुराई चांदी, मामला दर्ज
उदयपुर, 29 सितंबर : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी की दुकान में सेंध लगा कर चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार बीते शनिवार की रात को अज्ञात चोर भरत कुमार सोनी पुत्र कन्हैया लाल सोनी निवासी डबोक की दुकान में घुस गए तथा दुकान में रखी 200 ग्राम चांदी चुराकर चंपत हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

घर पर बिना बताए गुम हुई नाबालिग, तलाश जारी
उदयपुर, 29 सितंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी लापता हो गई। किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार उनकी 12 वर्षीय बेटी 26 सितंबर की दोपहर घर पर बिना कुछ बताए कहीं चली गई। आस पड़ोस व रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। वही खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक अन्य घटना में भी 16 वर्षीय नाबालिग के लापता होने की खबर मिली है। नाबालिग के परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर गुम हुई किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!