राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संतोष अग्रवाल द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत को वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया। अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी।
साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वक्त निरीक्षण कुल 07 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए। गृह में वृद्धजन पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। पाया गया कि चिकित्सक द्वारा 1 अक्टूबर को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं।