उदयपुर। मलंग बीट्स और एम स्क्वायर प्रोडक्शन के तत्वावधान मलंग बीट्स बैंड के लिए गोल्डन वोइस 2024 के प्रथम दिवस आडीशन आज अशोका पैलेस में सम्पन्न हुए।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि आडीशन में उभरते गायक कलाकारों द्वारा एक से एक प्रस्तुतियां दी गई।
मलंग बीट्स टीम के अमित माथुर और सुनिता सिंघवी ने बताया कि आडीशन में निर्णायको की भूमिका निधि सक्सेना,मन मोहन भटनागर और बोलीवुड सेलिब्रिटी म्यूजिक डायरेक्टर एकार्थ पुरोहित ने निभाई।
प्रथम चरण में सेमीफाइनल के लिए सलेक्ट प्रतिभागियों को सेमीफाइनल के सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।