कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास: भाजपा नेता से मांगे 1.10 लाख

उदयपुर, 29 दिसंबर : शहर में ठगों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ से ठगी का प्रयास किया। फर्जी आईडी से राठौड़ को मैसेज कर उनका हालचाल पूछा गया और उनका मोबाइल नंबर मांगा गया। भरोसे में आकर राठौड़ ने नंबर साझा कर दिया।

इसके बाद ठग ने खुद को कलेक्टर का मित्र बताते हुए कहा कि एक “आशीष कुमार” नामक सीआरपीएफ अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है और उनके घर का फर्नीचर बेचना है। फर्नीचर अच्छी हालत में होने का दावा करते हुए ठग ने उसे तुरंत खरीदने का प्रस्ताव दिया।

फर्नीचर के लिए मांगे 1.10 लाख रुपए- कुछ समय बाद, राठौड़ के वॉट्सऐप पर एक अन्य नंबर से मैसेज आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को आशीष कुमार बताया। उसने फर्नीचर की तस्वीरें भेजीं और अर्जेंट सेल के नाम पर 1.10 लाख रुपए की मांग की। उसने फर्नीचर की फ्री होम डिलीवरी का भी झांसा दिया।

भाजपा नेता राठौड़ को ठगी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत कलेक्टर अरविंद पोसवाल से संपर्क किया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उनकी ऐसी कोई सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं है और यह ठगी का मामला है।

प्रशासन को सतर्क किया गया-इस घटना के बाद, राठौड़ ने प्रशासन को सूचित कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!