विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी के हाथों मिली ढेरों सौगातें

80 करोड़ की लागत से जल अपवर्तन हेतु खारी फीडर की क्षमता संवर्धन कार्य का शिलान्यास
महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास, किरण माहेश्वरी राजकीय महाविद्यालय कुंवारिया का लोकार्पण
30 से अधिक कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास से आमजन को सीधा लाभ
बिना राजनीतिक भेदभाव के जिले का चहुंमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य : डॉ जोशी
राजसमंद, 6 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने शुक्रवार को अनुव्रत विश्व भारती सभागार में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बहुप्रतीक्षित राजसमंद झील में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से जल अपवर्तन हेतु खारी फीडर की क्षमता संवर्धन कार्य तथा 100 फीट रोड स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप स्मारक शिलान्यास का शिलान्यास किया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यों का भी शिलान्यास-लोकार्पण किया। सौगात मिलते ही सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में सभापति अशोक टाँक, उप सभापति चूनीलाल पंचोली, समाजसेवी हरी सिंह राठौर, बहादुर सिंह चारण, कुलदीप शर्मा, शांतिलाल कोठारी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, पूर्व सभापति आशा पालीवाल सहित कई पार्षद, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पाँच वर्षों में हर क्षेत्र में हुआ विकास -डॉ जोशी
उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत गौर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आभारी हैं क्योंकि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के अधिकतम विकास हेतु प्रयास किया है। मंच से उन्होंने अपने राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रथम बार विधायक बनने के वर्ष 1980 से आज तक आए विविध प्रकार के बदलावों का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि सरकार का आधुनिक राजस्थान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की साख जरूरी है, पद मिलने के बाद भी निरंतर आमजन का कार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्हें राजसमंद जिले का प्रतिनिधि होने पर गर्व है। उन्होंने बिना राजनीतिक भेदभाव के क्षेत्र का विकास करने का प्रयास किया है। डॉ सी पी जोशी ने मोबाइल का स्क्रीन टाइम कम करने पर काफी जोर दिया और इसके लिए बच्चों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे निर्धन परिवारों को संबल मिला है और इलाज के लिए महंगे खर्च से मुक्ति मिली है। उन्होनें क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विजन को विस्तार से बताया।

डॉ. जोशी का हुआ नागरिक अभिनंदन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी का कार्यक्रम के बाद विभिन्न संस्थाओं जैसे द्वारकाधीश मंदिर, नगर परिषद, मार्बल गेंगसा एसोसिएशन, मार्बल माइंस एसोसिएशन, मार्बल कटर एसोसिएशन, तैराकी संघ, लोक अधिकार मंच, राजसमंद झील संरक्षण अभियान समिति, खाद्यान्न व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।

राजसमंद-नाथद्वारा विकास प्राधिकरण बने :डॉ. जोशी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कार्यक्रम के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान राजसमंद-नाथद्वारा विकास प्राधिकरण के अपने सपने को सभी के समक्ष रखा और कहा कि वे चाहते हैं कि भविष्य में यहाँ विकास प्राधिकरण बने जिससे कि क्षेत्र के विकास को कई गुना गति मिल सके। उन्होंने जिले के समग्र विकास को लेकर मीडिया के प्रश्नों के जवाब दिए।

इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास

  •  80 करोड़ की लागत से राजसमंद झील में जल अपवर्तन हेतु खारी फीडर की क्षमता संवर्धन कार्य स्वीकृत राशि का शिलान्यास
  • 100 फीट रोड स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप स्मारक शिलान्यास
  • नगर परिषद राजसमंद राजकीय सार्वजनिक प. स.पुस्तकालय राजसमंद नवीन भवन निर्माण शिलान्यास
  • आर.के. चिकित्सालय राजसमंद मातृ शिशु कल्याण केंद्र का विस्तार शिलान्यास
  • आर.के. चिकित्सालय राजसमंद आई.सी.यू का विस्तार शिलान्यास
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाथी नाडा स्थित जनता क्लीनिक निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • नगर परिषद राजसमंद माटा मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास
  • नगर परिषद राजसमंद भील मंगरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह (वृद्ध,बेघर,निराश्रित व्यक्ति)राजसमंद निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • नवगठित ग्राम पंचायत घाटी के पंचायत भवन का शिलान्यास
  • डीएमएफटी अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार कार्य कुंवारिया शिलान्यास
  • डीएमएफटी अंतर्गत ग्राम कुंवारिया मुख्य पाइप लाइन बदलने का कार्य शिलान्यास
  • पेयजल हेतु ओपन कुआ पाइप लाइन मय टंकी निर्माण कार्य लालपुर का शिलान्यास
  • पेयजल हेतु ओपन कुआ पाइप लाइन विस्तार कार्य केशवनगर का शिलान्यास


इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

  • नगर परिषद राजसमंद इंदिरा कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण
  • नगर परिषद राजसमंद गरियावस  सनवाड में सामुदायिक भवन निर्माण लोकार्पण
  • नगर परिषद राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में सी.सी.निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • नगर परिषद राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में बी.टी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • नगर परिषद राजसमंद किशोर नागर मंडा  में चारण समाज सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण
  • नगर परिषद राजस्थान रामदेवरा के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • नगर परिषद राजसमंद सुंदर कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • पेयजल हेतु ओपन कुआ पाइप लाइन मय टंकी निर्माण लालपुर का लोकार्पण
  • पेयजल हेतु ओपन कुआ पाइप लाइन विस्तार कार्य बदलिया का लोकार्पण
  • पंच फल उद्यान कार्य पीपली अचारियान का लोकार्पण
  • पीपली आचार्यान से बड़लिया वाया सेजा मार्ग डामरीकरण कार्य का लोकार्पण
  • पीपली आचार्यान से मोंगिया बस्ती तक डामरीकरण कार्य का लोकार्पण
  • राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपली आचार्यान नवीन भवन का लोकार्पण
  • राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय आचार्यान नवीन भवन का लोकार्पण
  • पेयजल हेतु ओपन कुआ नदी के पास पाइप लाइन विस्तार कार्य का पीपली आचार्यान लोकार्पण
  • डीएमएफटी अंतर्गत रिपेयर एंड रिनोवेशन ऑफ कुँवारिया ओवरफ़्लो नाला निर्माण लोकार्पण
  • डीएमएफटी अंतर्गत शेष कार्य रिपेयर एंड रिनोवेशन ऑफ कुँवारिया ओवरफ़्लो नाला निर्माण शिलान्यास
  • किरण माहेश्वरी राजकीय महाविद्यालय कुँवारिया का लोकार्पण
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!