विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने किया विकास कार्या का शिलान्यास

रूडिप के 106.47 करोड रूपये की लागत के राजकीय आवास भवन निर्माण कार्य के 7 करोड 62 लाख रूपये के विकास कार्या का शिलान्यास

राजसमंद।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने आज सोमवार को जिले के नाथद्वारा में नाथद्वारा शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी द्वारा वित्त पोषित आर यू आई डी पी (राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना) रूडिप के चतुर्थ चरण ट्रैंच-द्वितीय के अन्तर्गत नाथद्वारा शहर में सतत जलापूर्ति जल उत्पादन एवं वितरण प्रणाली के सुद्ढीकरणा के 106.47 करोड रूपये की लागत से होने वाले कार्य व राजकीय जिला चिकित्सालय में राजकीय आवास भवन निर्माण कार्य के 7 करोड 62 लाख रूपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने नाथद्वारा में लाल बाग के निकट आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि नाथद्वारा प्रत्येक क्षेत्र के कार्या में रोल मॉडल एक आदर्श के रूप में कार्य करे जिससे कि यहां उपलब्ध सुविधाओं में सबको बेहत्तर साधन सुविधाये प्राप्त हो सके।

रूडिप के मनीष अरोडा ने बताया कि इस परियोजना से पूर्ण होने पर नाथद्वारा शहर में जल वितरण प्रणाली में क्षतिग्रस्त हो चुकी पाइप लाईनो को बदले जाने से लीकेज से व्यर्थ  बहने वाले पानी का सदुपयोग कर जलापूर्ति में सुधार होगा तथा नाथद्वारा शहर की कॉलिनियो तथा आस पास के क्षेत्र श्रीनाथ कालोनी, तेलियो का तालाब, भलावतों का खेडा, नाथूवास, गणेश टेकडी आदि को नियमित जलापूर्ति से लाभान्वित होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा नगरीय विकास एवं आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल मंत्री महेश जोशी भी वर्चुअली कार्यक्रम में सम्मिलिति हुये व सम्बोधित किया।

इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय में राजकीय आवासीय भवन निर्माण कार्य  लगभग 7 करोड की लागत से बनने वाले क्वाटर्स कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, नगर पलिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, लक्ष्मीनाराण गुर्जर, सीएमएचओ पीसी शर्मा, पीएमओ नाथद्वारा, कैलाश भारद्वाज, डॉ. बीएल जाट, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय अधिकारी व कार्मिक व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!