असम के राज्‍यपाल कटारिया और विधानसभा में सर्वश्रेष्‍ठ विधायकों का सम्‍मान 20 को

प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधान मण्‍डल की भूमिका पर सेमीनार भी विधायकों के जीवन परिचय का सॉफ्टवेयर हमारे विधायक का होगा लोकार्पण

जयपुर, 17 मार्च। राजस्‍थान विधानसभा में 20 मार्च सोमवार को असम के राज्‍यपाल श्री गुलाब चन्‍द कटारिया और सर्वश्रेष्‍ठ विधायक श्री अमीन खां और श्रीमती अनिता भदेल का सम्‍मान किया जायेगा।
समारोह में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत और उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्‍द्र राठौड सहित मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यगण व विधायकगण मौजूद रहेंगे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधानमण्‍डल की भूमिका विषय पर सेमीनार के आयोजन के साथ ही पहली से पन्‍द्रहवीं विधानसभा के सदस्‍यों के जीवन परिचय पर आधारित सॉफ्टवेयर हमारे विधायक का लोकार्पण भी किया जायेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!