उदयपुर। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता 2024 का कल सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की सात टीमों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई और एक कड़े मुकाबले के बाद विजेताओं का चयन हुआ।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में नीलाबजेंदु घोष और विवेक कुमार हिमांशु की धनबाद टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं बराजमदा टीम के कन्नुरी पृथ्वी और सुश्री योगिता ने दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी।
उदयपुर चैप्टर की आसिफ मोहम्मद अंसारी और डॉ. हितांशु कौशल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। उदयपुर चैप्टर के इस सफलता ने न केवल शहर को गर्व का अहसास कराया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एमईएआई के मंच पर उदयपुर की प्रतिष्ठा को भी बढ़ावा दिया। दोनों प्रतिभागियों के समर्पण और मेहनत ने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में उदयपुर का नाम ऊंचा किया।
विजेताओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम को 30 हजार, 18 हजार और 10 हजार रूपयें प्रदान किये गये। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विशेष रूप से एस.के. मधुसूदन और एस.एन. माथुर का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।