भव्य विशाल एवं अनुशासित रूप से निकालने का सर्वसमाज एवं धार्मिक संगठनों ने लिया संकल्प लिया
उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के सचिव एडवोकेट चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि की श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी (नगर भ्रमण) दिनांक 28 अगस्त 2023 सोमवार को निकलेगी। जिसकी भव्यता को लेकर आज महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण सर्व समाज/धार्मिक संगठनों,श्रावण महोत्सव समिति एवं शिवभक्तों की बैठक आहुत की।
आज की बैठक में प्रन्यास सचिव एडवोकेट चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर की 28 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी में सर्वसमाज सभी धार्मिक संगठनों ने शाही सवारी के मार्ग पर जगह जगह भव्य स्वागत की मंशा प्रकट की।
श्रावण महोत्सव समिति के संयोजक रमाकान्त अजारिया, एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया कि शाही सवारी में आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर का चेतक स्थित टेक्सी स्टेण्ड पर भव्य स्वागत किया जाएगा, इसी प्रकार, पलटन मस्जिद, आशीष पैलेस होटल, स्वप्नलोक, हाथीपोल कालिका माता, मावा गणेश मंदिर, मोती चैहट्टा, घंटाघर, जगदीश मंदिर, चांदपोल, जाडा गणेश जी, अम्बामात आदि स्थानों पर आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर का सर्व समाजों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
श्रावण महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील भट्ट ने बताया कि शाही सवारी में सिख समाज की ओर से पधारे रोबिन सिंह, सुखसिंह कण्डा, श्रीमती दीक्षा भार्गव ने शाही सवारी में आने वाली सभी शिवभक्त महिलाओं का मंगल कलश का जिम्मा सिख समाज ने लिया। वहीं टांक समाज की श्रीमती दुर्गा टांक और मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष रामेश्वर सोलीवाल ने 500 महिलाएं मंगल कलश लेकर शाही सवारी में आने के अपने अपने समाज की ओर से भागीदारी दी।
श्रावण महोत्सव समिति के विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट महिपाल शर्मा ने बताया कि शाही सवारी मार्ग पर विभिन्न समाज द्वारा स्वागत द्वार, पानी, नाश्ता काउण्टर आदि की जगह -जगह व्यवस्था की स्वीकृति दी है साथ ही साफ सफाई के व्यवस्था समाजनद्वारा अपने स्तर पर करने की जाएगी।
आज की बैठक में पधारे विभिन्न समाजों धार्मिक संगठनों में सिख समाज, सिन्धी समाज, सोनी समाज, दाधीच समाज, मालीवाल समाज, मालवीय लोहार समाज, राजपूत समाज सभी ब्राह्मण समाज, विप्रसमाज, जैन समाज, मेढ़ क्षत्रिय समाज, मालीसमाज, पंवार समाज, जीनगर समाज, भारद्वाज समाज, खटीक समाज, पूर्बिया कलाल समाज, सुथार समाज, श्रीमाली समाज, सहित विभिन्न समाजों व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखते हुए भव्य विशाल एवं अनुशासित रूप से निकालने का संकल्प लिया।
आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 28 अगस्त 2023 सोमवार को
