उदयपुर। श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर पर आज तपस्वियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मन्दिर के श्रीपाल मुणेत ने बताया कि 3 उपवास (तेला) तथा उससे ऊपर की तपस्या करने वाले सभी तपस्वी भाई बहनो का सम्मान किया गया तथा तपस्वी की अनुमोदनार्थ चोबीसी का कार्यक्रम तथा भव्य पार्श्व भैरव भक्ति का आयोजन किया गया। आयोजन मंे 200 से ज्यादा पार्श्व भैरव भक्त की उपस्थिति रही। इस अवसर पर राकेश धनावत ने बताया कि तपस्वियों की तपस्या की अनुमोदना की गई।
तपस्वियों का हुआ बहुमान
