शांतिनाथ सोशल समिति का तपस्वी सम्मान व रक्तदान शिविर 18 को

उदयपुर-उपनगर हिरणमगरी सेक्टर 3 में संचालित विभिन्न समितियों में सबसे पुरातन शांतिनाथ सोशल समिति का तपस्वी सम्मान एवं रक्तदान शिविर 18 दिसंबर 22 को स्थानीय महावीर भवन में आयोजित होगा|समिति के अध्यक्ष रोशनलाल कोठारी व शिविर संयोजक दिलखुश सेठ में हमारे विशेष संवाददाता से इसकी जानकारी दी व बताया कि सभी सदस्यों को,अतिथियों को इसकी सूचना का संप्रेषण कर दिया गया है| उन्होंने अधिकतम भाग लेने का आग्रह भी किया है|दिलखुश सेठ ने कहा कि 60 वर्ष से कम उम्र के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान शिविर में भाग ले सकते हैं|समिति के मंत्री रोशन लाल लोढ़ा ने इन खबरों को विस्तार देते हुए कहा कि महावीर भवन में 18 दिसंबर को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आनंद कुमार इंटोदिया होंगे| अध्यक्षता चंदन मल पामेचा करेंगे व विशिष्ट अतिथि विनोद चपलोत होंगे| इसके अतिरिक्त भंवरलाल भाणावत ,विनोद कुमार जैन व पार्षद चंद्रप्रकाश सुहालका भी समारोह की शिरकत करेंगे|सचिव रोशन लोढा़ ने कहा कि इस समारोह में अधिकतम पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे| उन्होंने बताया कि स्ववित्तपोषित स्नेह भोज भी कार्यक्रम के पश्चात होगा| उन्होंने सभी सदस्यों से वहाँ उपस्थित होकर अधिकतम भाग लेने की अपील की व साथ ही सदस्यों से सपरिवार पधारने एवं अपने परिवार के नाम की सदस्य संख्या दर्ज करवाने का निवेदन भी किया है ताकि तदनुसार व्यवस्था की जा सके|इससे पूर्व सभी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है|आज तैयारी बैठक में राजमल चपलोत,भोपाल सिंह दलाल ,संपतराज चपलोत ,दिलखुश सेठ, सुरेश कुमार कावड़िया, शांतिलाल लोढा़ आनंद इंटोदिया ,अनिल वागरेचा ,बाबूलाल मल्लारा ,विनोद कुमार जैन व ललित कुमार बापना उपस्थित रहे |सभी को अध्यक्ष रोशन लाल कोठारी (वागड़ वाला) ने धन्यवाद ज्ञापित किया|

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!