निगरानी समिति के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण पाटीदार एवं नगर अध्यक्ष दीपेश कुनिया बने

प्रतापगढ़, 21 फरवरी। अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति जिला प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों की मिटिंग प्रतापगढ़ में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अजीत मोदी के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई।
निगरानी समिति के मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में जिले में समिति के गठन और समिति के मानव सेवा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत मोदी, जिला संगठन सचिव नाथूलाल मीणा, सुहागपुरा एवं जिला संगठन सचिव प्रतापगढ़ प्रभारी संजय शाह अरनोद, प्रतापगढ़ जिला प्रभारी एवं सरक्षंक साहित्यकार कवि चानदमल जैन चंदू आदि पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, प्रतापगढ़ प्रभारी संजय शाह की सिफारीस पर सर्वसम्मति से प्रतापगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट अरुण पाटीदार कुलमीपुरा को एवं प्रतापगढ़ नगर अध्यक्ष के पद पर समाजसेवी जीव दया प्रेमी दीपेश कुनिया को एवं महामंत्री के पद पर रोहित जैन को नियुक्त किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिले के सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं नवनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर जिला कार्यालय को अवगत कराएंगे और मानव सेवा के कार्य अपने-अपने क्षेत्रों में प्रारंभ करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!