उदयपुर के थर्ड स्पेस में पिछले 3 दिनों से चल रहे आर्टमोस्फेयर का समापन रविवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। स्टार प्लस के डांस प्लस शो में रनरअप रहे धनंजय जोशी और प्रणव जोशी की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इससे पहले दिन भर हुई विभिन्न कार्यशालाओं में लोगों ने खासे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस फेस्टिवल में देशभर से आए एक दर्जन ये ज्यादा विषय विशेषज्ञों ने रोचक तरीकोें से प्रतिभागियों को बारीकियां सिखाई।
कम्यूनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड ने बताया कि उदयपुर में पहली बार इस तरह के फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को मनोरंजन के साथ ही रोचक तरीकों से कौशल बढ़ाना था। प्रति वर्ष इसी तरह फेस्टिवल होगा। रविवार को वॉल क्लाइम्बिंग, कुकिंग विथ मिलैट्स, स्केटबोर्डिंग, वर्ली आर्ट, परफ्यूम मेकिंग, क्रिएटिव कॉमेडी, वाटर कलर पेंटिंग, कथक और भरतनाट्यम पर कार्यशालाएं हुर्ई।
फाउंडेशन हेड कुलदीप उपाध्याय ने बताया कि फेस्टिवल के अंतिम दिन किरण पानेरी ने कथक, मनीषा नेगी ने भरतनाट्यम और कृष्णेन्दु ने ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। साथ ही दिल्ली से आए डीजे तालसूत्र ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा लोगों ने ह्यूमन साइज सांप सीढ़ी और अन्य बोर्ड गेम, लाइव स्केचिंग, एआर आधारित ट्रेजर हन्ट में भी भरपूर लुफ्त उठाया। इस फेस्टिवल में स्टोरी टेलिंग, मंकी माइंड, चॉकलेट और इत्र बनाने जैसी भी कई अनूठी कार्यशालाएं हुई।