दूसरे दिन मीरा के भजनों ने मन मोहा
उदयपुर, 12 सितंबर/ राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के तत्वाधान में संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर “कला धरोहर” श्रृंखला के तहत दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला के दूसरे दिन मीरा के भजनों की प्रस्तुतियां हुई। इस अवसर पर कृष्णा दांत्या, दुष्यंत चारण, लव कुमार, किरण डांगी, कविता लोहार, परम त्रिवेदी, पायल राजपूत, विशाल राठौड़ ने मीरा भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम संयोजिका पुणे की प्रतिष्ठित कलाकार सानिया पाटनकर ने मंच पर पर प्रस्तुति देते समय ध्यान रखने वाली बिंदुओ की जानकारी दी। संत शिरोमणि मीराबाई के भजन “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” और “पिया जी म्हारे नैणा आगे रहियो जी” सिखाया और भजन गायकी में स्वर के लगाव और बारीकियां से भाव उत्पन्न की प्रक्रिया से अवगत करवाया ।
कार्यशाला में संगीत नाटक अकादमी की “कला धरोहर” श्रृंखला की जानकारी देते संयोजिका लाजवंती बनावत ने दो दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा बताई। विलास जानवे ने कलाकारों का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा व कौशल सोनी ने किया। आभार कौशल सोनी ने जताया। कार्यशाला में डॉ.अशोक सोनी, डॉ भावना आचार्य, डॉ मंजू फडिया, डॉ सरोज कुमार, डॉ. भवशेखर, सुनीता आर्य, प्रिया सोलोमन, शिवे शर्मा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदेश स्तरीय 74वां राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का
वार्षिक अधिवेशन 19 सितम्बर को उदयपुर में
उदयपुर, 12 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर का 74 वॉ प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन उदयपुर में आयोजित होगा। जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि 07 वर्ष बाद उदयपुर को इस आयोजन की मेजबानी का अवसर मिल रहा है। पाण्डे ने बताया कि इस अधिवेशन राज्य परिषद के सम्मानित 300 पदाधिकारी, सदस्यगण भाग लेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। यह आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। आयोजन और उदयपुर में आने वाले पदाधिकारी एवं संभागियों की आवास, भोजन, आतिथ्य सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतीक चिन्ह आदि के संबंध में अलग अलग कमेटियों का गठन का कार्य विभाजन की कार्यवाही शुरू कर विचार विमर्श किया जा रहा है। आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनानें के लिऐ भामाशाहों, प्रशासनिक अधिकारियों, तथा जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षा अधिकारियों से संपर्क अभियान शुरू किया गया है ताकि सभी के मिलेजुले सहयोग से 07 वर्ष बाद मेवाड़ में आयोजित होनें जा रहे प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन को यादगार बनाया जा सके। इसके लिए आगामी दिनों में कार्यकारी बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उदयपुर संभाग राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि प्रदेश स्तर के आयोजन की व्यवस्था, वित्त, एवं विभिन्न कार्यों के लिऐ अलग अलग समितियों का निर्धारण कर शीघ्र ही कार्य आवंटन कर आयोजन को मुहुत रूप में लाये जाने के लिऐ तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसे समय पर पूरा कर अतिथियों के सम्मान में मेवाडी परंपरानुसार स्वागत की तैयारियों के साथ ही हर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ जनसहयोग, भामाशाहों तथा स्काउट गाइड संगठन के सम्मानित पदाधिकारी, सदस्यों, महाविद्यालयों के कुलपति, राजकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक निदेशक, संस्था प्रधान, स्थानीय संघो के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव, सहायक सचिव, संयुक्त सचिवों, रोवर लीडर, स्वतंत्र रोवर क्रू के रोवर लीडर, स्काउटर्स, गाइडर्स सहित फोरमर स्काउट्स गाइड्स रोवर्स, रेंजर्स को आवश्यक सहयोग के लिऐ अपील की जा रही है। उदयपुर संभाग के सभी सी.ओ स्काउट व गाइड सुरेन्द्र कुमार पाण्डे, विजयलक्ष्मी वर्मा, दीपेश शर्मा, चन्द्रशंकर श्रीवास्तव, सुनील सोनी, रेखा शर्मा, अभिलाषा मिश्रा, तथा जिला सचिव हीरालाल व्यास, जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य आदि इस आयोजन की वयवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगे।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम का प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत द्वारा जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा चुके है। राज्य कार्यकारिणी सभा ने आयोजन स्थल के साथ ही उदयपुर में इस आयोजन की स्वीकृति जारी कर परिपत्र जारी कर दिया गया है।