सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 को

उदयपुर, 2 दिसम्बर। भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.), उदयपुर ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए सन् 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर होने वाले धन संग्रह का उपयोग युद्ध के समय हुुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कार्मिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों एवं परिजनों के आर्थिक सहयोग एवं कल्याणार्थ किया जाता है। झण्डा दिवस पर समस्त निजी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, विभिन्न औद्योगिक समुहों, उद्योगपतियों,ं भामाशाहों एवं समस्त नागरिकों से निवेदन किया है कि उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग (दान) देकर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता अभिव्यक्त कर सकते है। यह आर्थिक सहयोग (दान) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर के नाम चैक/डी0डी0 अथवा विभाग के क्यूआर कोड के माध्यम से भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि झण्डा दिवस हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं के शौर्य, त्याग एवं बलिदान का स्मरण दिलाता है। हमारे देश की सेनाओं में वर्ष 1948,1962,1965,1971 एवं 1999 कारगिल यु़द्ध में विजय पताका लहराते हुए कई रणबाकुरें देश के लिए शहीद एवं युद्धों में घायल हुए। देश की सुरक्षा एवं अखण्डता का उत्तरदायित्व हमारी राश्ट्र्ीय सेनाओं पर है। हमारी सेनाओं ने प्राकृतिक आपदाओं में भी देश के विभिन्न हिस्सों में जनता को सहायता पहुंचाई है।

ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय सराड़ा एवं सेमारी का निरीक्षण
उदयपुर, 2 दिसम्बर। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय सराडा एवं सेमारी का निरीक्षण कर विभागीय कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने निरीक्षण के दौरान ई-फाइल क्रियान्वयन, जन आधार योजना, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मुख्यमन्त्री ई-ग्राम परियोजना, आय-व्यय लेखे, विभागीय प्रकाशन, संस्था आधार एवं अन्य विभागीय कार्याे पर चर्चा की। साथ ही जन आधार पंजीयन, संशोधन सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सॉख्यिकीय डेटा के विश्लेषणात्मक परिणामों को संबंधित विभागों से साझा करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी, विभाग उदयपुर के सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भंडारी भी उपस्थित रहे। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सराडा प्रकाश लाल भट्ट, सांख्यिकी निरीक्षक भारती चतुर्वेदी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सेमारी भगवान लाल पटेल एवं सांख्यिकी निरीक्षक कविता मीणा ने विभागीय कार्याे की प्रगति से अवगत करवाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!