उदयपुर, 1 अप्रेल। आराधना महिला मंच द्वारा महावीर जन्म कल्याणक एवं गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंच की संरक्षिका उर्मिला भंडारी ने बताया कि मंच के तत्वावधान में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं गणगौर महोत्सव पारम्परिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्याओं ने पारम्परिक परिधान में शिरकत की। मंच अध्यक्षा डॉ. प्रीतू चेलावत ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से किया गया। मंच सदस्याओं ने सबसे पहले भगवान महावीर स्वामी के स्तवन पर गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी तत्पश्चात मंच सदस्याओं के समक्ष वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बाद में मेवाड़ का गौरव गणगौर उत्सव से संबंधी मेवाड़ी गीतों, नृत्य के साथ गणगौर पर बनी हाउजी गेम खेलाकर मनाया गया। पचरंगी चूंदड़, हरी और गुलाबी गणगौर को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन हीना नागौरी, उर्मिला दोशी द्वारा किया गया। सचिव सविता पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में निर्मला तलेसरा, हेमा लोढ़ा, उषा बोलिया, मधु मारू, साधना बाबेल, अनिता चावत, अनुसुय जैन, मीना बोलिया, वनिता जैन, कल्पना वया, सुषमा बापना, उमा मारवाड़ी, नीता बापना, पुष्पा गांधी, प्रिया मेहता, मधु कोठारी, सपना, सीमा, मोना, स्वाति, पिंकी, नीता, पायल, ललिता, नीतू सहित 55 सदस्याओं की भागीदारी रही।
आराधना महिला मंच ने धूमधाम से मनाया महावीर जन्म कल्याणक एवं गणगौर महोत्सव
