डीएमएफटी मद से 172.56 करोड़ के 130 विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी

भीलवाड़ा,8 जून। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट, भीलवाड़ा द्वारा जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास, शिक्षा सुविधाओं के सुदृढीकरण एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार हेतु जन प्रतिनिधियों से प्राप्त अनुशंसा अनुसार जिले में डीएमएफटी मद से 14823 लाख की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग से सम्बन्धित 69 कार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 30 कार्य जिनकी लागत 1877 लाख एवं शिक्षा विभाग के 31 कार्य जिनकी लागत 556 लाख है की स्वीकृतियां जारी की गई।
खनि अभियन्ता एवं सदस्य सचिव डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट जिनेश हुमड ने बताया कि समस्त कार्य मुख्यतया ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं, जिन्हें संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से पूर्ण करवाया जायेगा। इन कार्यों से जिले में आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही जन सामान्य को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा व शैक्षिक गतिविधियों में वृद्धि हो सकेगी।
जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाने एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समस्त कार्यकारी एजेंसियों को निर्देशित किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!