जनजाति शोधार्थियों से रिसर्च फेलोशिप योजनांतर्गत आवेदन-पत्र आमंत्रित

उदयपुर, 14 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) एवं सहरिया क्षेत्र की बारां जिले की शाहबाद एवं किशनगंज तहसीलों के पात्र जनजाति विद्यार्थियों के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शोध कार्य के लिए पंजीकृत जनजाति शोधार्थियों से रिसर्च फेलोशिप योजनांतर्गत आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओ.पी.जैन ने बताया कि आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जनवरी को सायं 6 बजे तक है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में आफलाईन भर कर कार्यालय समय में व्यक्तिशः अथवा डाक के माध्यम से जमा कराये जा सकते हैं। शोधार्थियों के लिए आवेदन पत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश एवं योजना की गाइडलाइन विभागीय वेबसाइट पर देखें जा सकते है।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 20 को
उदयपुर, 14 दिसंबर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार 20 दिसंबर को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

  • राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

  • जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

  • अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर

  • दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 ने कराई जांच

  • उदयपर सरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

error: Content is protected !!