उदयपुर/15सित./ भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप के लिये इच्छुक युवाओं से सेवा से सीखे कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गए है। यह जानकारी प्रदान करते हुए नेहरू युवा केन्द्र, उदयपुर के जिला युवा अधिकारी शुभम पूरबिया ने बताया कि आवेदक सीनियर सैकण्ड्ररी उत्तीर्ण एवं 15 से 29 आयु वर्ग का होना चाहिये । चयनित युवा को प्रति दिन 04 घण्टे चिकित्सा विभाग के सम्बंधित चिकित्सालय में आभा आई.डी. बनवाने, ओपीडी प्रबंधन सहित कार्यालय कार्य में सहयोग प्रदान कर ,युवा नागरिकों की सहायता का कार्य करेगें । आवेदन के लिये माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर प्रोफाईल में शैक्षणिक योग्यता पूर्ण रूप से अपडेट करनी होगी, तत्पश्चात् आवेदक एक्सपीरिशियल लर्निंग सेक्शन में जिले पर चुनाव कर इसके लिये आवेदन कर सकते है। सफलतापूर्वक एक माह की इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद माय भारत की तरफ से प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा । इंटर्नशीप 17 सितम्बर से प्रारंभ की जानी प्रस्तावित है। माय भारत पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर निर्धारित की गई है।
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के आवेदन आमंत्रित आवेदन की अन्तिम तिथि 17 सितम्बर
