इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रतापगढ़ 14 दिसम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देने के लिए  इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न वर्गों में जिला एवं राज्य स्तरीय महिला सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना का मुख्य लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रोत्साहित करना है। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नेहा माथुर ने बताया की प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन व सम्मान योजना के अंतर्गत पुरस्कार दिए जाते हैं।

आरएस-सीआईटी, आरएस-सीएफए, आरएस-सीएसईपी आवेदन की अंतिम तिथि अब 18 दिसम्बर तक
प्रतापगढ़ 14 दिसम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में महिला व बालिकाओं के शैक्षणिक व आर्थिक विकास करने के लिए नि:शुल्क आरएस-सीआईटी, आरएस-सीएफए, आरएस-सीएसईपी आवेदन आमंत्रित किये गए है ।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नेहा माथुर ने बताया की इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर थी जिसे अब बढ़ाकर 18 दिसम्बर कर दिया है,आरएस-सीआईटी में 16 से 40 वर्ष की 10वीं पास महिलाएं व बालिकाएं, आरएस-सीएफए में 16 से 40 वर्ष की 12वीं पास महिलाएं व बालिकाएं ,आरएस-सीएसईपी में 16 से 45 वर्ष की 12वीं पास महिलाएं व बालिकाएं आवेदन कर सकती है।आवेदनकर्ता एसएसओ-आईडी के माध्यम से या कंप्यूटर प्रशिक्षणकर्ता के यहाँ सीधे आवेदन कर सकते है।


आरजीएसए के तहत आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रतापगढ़ 14 दिसम्बर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत उप जिला प्रमुख व जिला परिषद् सदस्यों का दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जन सुविधा केंद्र जिला परिषद् में आयोजित किया जाएगा।

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
प्रतापगढ़ 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को वीसी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया की इस उपलक्ष्य पर सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वीसी में उन्होंने बताया की जिलो में 22 से 24 दिसम्बर तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ और जिला विकास दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही 22 से 28 दिसम्बर तक समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कराया जाएगा। इनमे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशानुसार बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारम्भ करने और प्रदर्शनी के लिए सामाग्री और फोटो तैयार करने  के निर्देश दिए। बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.डी. मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!