विद्या संबलन योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी में आवेदन आमंत्रित

डूंगरपुर, 29 अगस्त। अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषय यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की विद्या सम्बल योजना के माध्यम से कोचिंग कराई जानी है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिकध् निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र  2024- 25 के लिए उनके आवेदन पत्र एवं योग्यता मय आवश्यक प्रमाण पत्र दिनांक 5 सितम्बर 2024 को सायं 5 बजे तक विभागीय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के कार्यालय में आमंत्रित किये गए है।
पात्रता योग्यताधारी अध्यापक अपने-अपने आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा करवा सकतें है। विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय डूंगरपुर अथवा संबंधित ब्लॉक सामजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!