उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा आयोजित सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन नियामुनासर जिन वधुओ को उपहार प्लॉट वितरण के लिए जो शपथ पत्र मांगे गए थे उनको जमा करने को कहा था वो 10 मई 2025 तक जमा करा देवं ताकि रजिस्ट्री की कार्यवाही की जा सकें।
अध्य्ाक्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया कि जल्दी सभी वधुओ को उपहार प्लॉट वितरण कर दिए जाएंगे। 1 नवंबर 2024 से सोसायटी के सभी कार्यों को आगामी सूचना तक स्थगित कर रखे हैं। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर 13 साल से समाज को उत्थान के लिए और भारत की मुख्य धारा के लिए बहुत कार्य किये जिसमें आर्थिक विकास, शैक्षणिक,सामाजिक रोजगार , चिकित्सा संबंधी सेवा सरकारी योजना का लाभ ,जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरण, सामूहिक विवाह सम्मेलन छात्र छात्राओं को वार्षिक फीस ,ड्रेसेस,बुक्स कॉपीज,स्वेटर, रोजगार परशिक्षण सिलाई मेहंदी, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर,कपड़े की थैलियां,रेडीमेड गारमेण्ट कैरियर काउंसलिंग अनेक कार्य किए गए। डॉ. अगवानी ने बताया की पहले उपहार प्लॉट वितरण के बाद ही शुरु किए जाएंेगे।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि शीघ्र ही आगामी सामाजिक कार्य घोषित किए जाएंगे।
उपहार प्लॉट वितरण के लिए शपथ पत्र जमा करने की अपील
