प्रतापगढ़: किसान भाइयों से अपील

प्रतापगढ़,10 अक्टूबर।संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार प्रतापगढ़ ने जिले के किसान भाईयों से अपील है कि किसान DAP नहीं मिलने पर SSP और NPK का उपयोग करें, SSP एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है साथ ही नमी युक्त खेतों में अधिक उपयोगी हे जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस ओर 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा होती है। सल्फर होने सें यह उर्वरक तिलहन ओर दलहन फसलों के लिये उपयोगी रहता है। SSP, DAP की तुलना में सस्ता ओर बाजार में आसानी से उपलब्ध रहता है। DAP के प्रत्येक बैंग में 23 किग्रा फॉस्फोरस और 9 किग्रा नाईट्रोजन होता है। यदि विकल्प के रुप में 3 बैंग SSP ओर 1 बैंग यूरिया का प्रयोग करे तो इसमें कम मुल्य पर अधिक नाईट्रोजन, फॉस्फोरस ओर सल्फर मिलेगा। इसमें 24 किग्रा फॉस्फोरस 20 किग्न नाईट्रोजन ओर 16 किग्रा सल्फर होता है। तीन बेग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 1900 रूपये होता है जो एक बेग DAP में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य से 1350 रुपये से अधिक है। एक बेग DAP की क़ीमत में एसएसपी के तीन बेग खरीदे जा सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!