अनुप्रति कोचिंग योजना का डॉ.अनुष्का मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी में हुआ शुभारंभ

उदयपुर। विद्यार्थी देश के निर्माण की नींव होते हैं, जिनको अध्ययन की सही दिशा मिले तो वह अपने लक्ष्य को जरुर प्राप्त कर लेते है। डॉ अनुष्का मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी बरसों से सफलता का पर्याय बना हुआ है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 – 24 का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के सह-निदेशक श्री मांधाता सिंह, समाज कल्याण विभाग की सदस्या डॉ. दिव्यानी कटारा  द्वारा  किया गया। इसी शुभ अवसर पर डॉ अनुष्का के सरकारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया।

संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा ने विद्यार्थियों को जीवन में ईमानदारी, लगन तथा परिश्रम से आगे बढ़ने का सन्देश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। वही अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा ने विद्यार्थियों को मंगलमय एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का सन्देश दिया।

श्री मान्धाता सिंह ने बताया कि एक शिक्षक ही होता है जो विद्यार्थियो के जीवन को गुलशन की तरह महका सकता है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर सकें और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

डॉ. दिव्यानी कटारा  ने बताया कि पहली असफलता से हारे नही क्योंकि मेहनत अंत नहीं बल्कि नई शुरुआत मांगती है।

संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा सदैव जीवन में नेक रास्ते पर चलते हुए सफ़लता प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं बैग प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत कर सभी विद्यार्थियो का हौसला बढ़ाया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ रंजना सुराणा, डॉ क्षेत्रपाल सिंह, मनोहर खंजाची, प्रज्ञा खजांची,भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा, प्रणय जैन, राहुल सुराणा, चांदनी परमार, धनवंती सोलंकी,निर्मल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ज्योति जैन  द्वारा किया तथा अंत में  सस्थान के सस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा द्वारा सभी अथितियो एवं विद्यार्थियो का आभार व्यक्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!