अन्त्योद्‌य फाउण्डेशन मुम्बई ने चंगेडी के राजकीय विद्यालय में की खिलौना बैंक की स्थापना

फतहनगर। समीपवर्ती चगेड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अन्त्योदय फाउण्डेशन मुम्बई के सहयोग से खिलौना बैंक की स्थापना की गयी। खिलौना बैंक में अल्फा न्यूमेरो,चेस,मैजिक पैग्स, कलर रेस, पजल, मैगनेटिक लूडो, वुडन टॉवर, पिरामिड ब्लॉक, ड्रोप गेम्स आदि खिलौने शामिल हैं। ये खिलौने प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययन करने वाले बालक-बालिकाओं के मानसिक और तार्किक विकास में मददगार शामिल होंगे। विद्यालय में खिलौना बैंक की स्थापना हेतु संस्था प्रधान मोहन सोनी ने अन्त्योदय फाउण्डेशन मुम्बई संस्था के महेन्द्र मेहता के प्रति आभार जताया। सोनी ने बच्चों को खिलौना बैंक की जानकारी दी तथा शिक्षकों से कहा कि शिक्षण कार्य में अधिक से अधिक खिलौना बैंक के खिलौनों का उपयोग किया जाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनें। खिलौना बैंक स्थापना के अवसर पर व्याख्याता श्रीमती संतोष स्वामी, प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण करवाने वाले शिक्षक शंकरलाल चावड़ा, भंवरलाल तेली, विरेन्द्रसिंह, जयन्ती सेठिया, वरिष्ठ अध्यापक पवन मीणा, शारीरिक शिक्षक प्रभूलाल रेगर, पूजा चैधरी, मधु सैन, रुक्मण विश्नोई एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!