राजसमंदए30 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों मलेरियाए डेंगूए चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर राजनगरए पुलिस लाइनए गारीयावास क्षेत्र में आशा सहयोगिनीयोंए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एपिडीमियोलोजिस्ट के नेतृत्व में सर्वे कर एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित की गई। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
एपिडिमियोलोजिस्ट हरीश कुमार ने बताया कि घर . घर स्वास्थ्य सर्वे किया गया तथा घरो में जाकर गमलोए पानी के बर्तनो में लोगो को लार्वा बताकर जागरूक किया गया तथा प्रति सप्ताह सूखा दिवस आयोजित कर पानी के बर्तनोए मटकोए कुलरए गमले के नीचे की ट्रे को साफ कर सूखाये जिससे मच्छरो के लार्वा नही पनपे।
त्यौहारो के मध्येनजर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश
राजसमंदए 30 अक्टूबर। दीपावलीए गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के पर्व पर सभी चिकित्सा संस्थान के प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे सजग रहे साथ ही मंदिरो में अपार भीड़ को देखते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को चिकित्सा टीम मय एम्बूलेंस आवश्यक तैयारीयों के साथ उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया है।