उदयपुर, 10 दिसंबर : शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने फाइनेंसकर्मियों से लूट की वारदातों में शामिल एक और शातिर अपराधी नवीन मीणा (24) निवासी उखेडी थाना पाटिया को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी गैंग के दो सदस्य, राकेश कुमार मीणा और अजीत कुमार मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने अब तक कुल 16 लूट की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार 27 नवंबर 2024 को फाइनेंस कर्मचारी अफजल मोहम्मद से हाईवे पर काया जैन मंदिर के पास 78 हजार रुपए लूटे गए। इसके बाद गोवर्धनविलास पुलिस ने गहन जांच के तहत गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर कार्रवाई की। नवीन मीणा ने 8 नई लूट की घटनाओं को स्वीकार किया, जिनमें ऋषभदेव, परसाद, जावरमाईंस और सराड़ा थाना क्षेत्रों की घटनाएं शामिल हैं।
यह गैंग सुनसान इलाकों में फाइनेंसकर्मियों की रेकी कर, हाईवे पर उन्हें निशाना बनाता था। लूट में पॉवर बाइक का इस्तेमाल होता था, और लूटी गई राशि मौज-मस्ती में खर्च की जाती थी। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी विश्लेषण कर गैंग का पर्दाफाश किया।
लूट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर, 10 दिसंबर : जिले की टीडी थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार अभियुक्त कमलेश उर्फ बंटी (34) को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त कमलेश लूट के एक मामले में लंबे समय से वांछित था। उसकी गिरफ्तारी टीडी के थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में की गई। यह मामला अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 4 उदयपुर की अदालत में विचाराधीन था। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश उर्फ बंटी जावर फला गढ़ थाना टीडी का निवासी है। कमलेश थाना सूरजपोल में भी वांछित है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि अभियान के तहत फरार अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी।