उदयपुर में जी 20 की एक और बैठक 21 से 23 मार्च को

कलक्टर ने तैयारियों को लेकर 30 दिसंबर को बुलाई बैठक
उदयपुर 24 दिसंबर। लेकसिटी में जी 20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन के बाद अब एक और महत्वपूर्ण बैठक मार्च माह में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि विदेश मंत्रालय में जी 20 सचिवालय के ओएसडी मुकेश के.परदेशी के पत्रानुसार जी 20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्य समूह की बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में भी समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्ववत तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया जाएगा ताकि एक बार पुनः विदेशी अतिथि उदयपुर शहर की अच्छी छवि लेकर जावें।
कलक्टर ने बताया कि जी-20 सस्टेनेबल वित्तीय कार्य समूह बैठक की तैयारियों के लिए 30  दिसंबर को सुबह 9ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!