सीआरपीएफ एसआई के घर से 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत बरामद

उदयपुर पुलिस की अलवर में कार्रवाई
उदयपुर। क्राइम ब्रांच की सूचना पर उदयपुर पुलिस ने मंगलवार को सीआरपीएफ के एसआई राहुल मीणा के अलवर स्थित घर से एक और हाथी दांत बरामद किया है। यह हाथीदांत पहले बरामद हाथीदांत के वजन के बराबर आठ किलो वजनी तथा तीन फीट लंबा है। पुलिस उससे अब तक दो हाथीदांत बरामद कर चुकी है, जिनकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है। इससे पहले 30 सितम्बर को सवीना क्षेत्र से क्राइम ब्रांच जयपुर तथा उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पहला हाथीदांत बरामद किया था।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह तथा रामनिवास की टीम सीआरपीएफ के एसआई राहुल मीणा के अलवर जिले में स्थित झाला टाला घर पहुंची थी। जहां पुलिस के हाथ एक और हाथी दांत लगा, जिसका वजन पहले मिले हाथीदांत के बराबर तथा कीमत भी डेढ़ करोड़ बताई गई।
उल्लेखनीय है कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर हाथीदांत बेचने की फिराक में घूम रहे पांच आरोपियों जिसमें सीआरपीएफ का एसआई झाला टाला, अलवर निवासी राहुल मीणा(25), महवा—दौसा निवासी अमित सिंह गुर्जर(24), भुसावर—भरतपुर निवासी अर्जुन सिंह मीणा (25) व संजय सिंह मीणा (31) और पालड़ी मीणा—जयपुर निवासी महिला रीटा शाह (25) को उदयपुर के सवीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस टीम का गिरोह सीआरपीएफ का एसआई राहुल मीणा है। जिसने जुलाई 2023 में कोयम्बतूर—तमिलनाडु से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। वह इन दिनों कश्मीर के सोपोर जिले में तैनात था और अगस्त महीने में अवकाश लेकर वापस कोयम्बतूर गया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वहां उसने जंगल में मरा हुआ हाथी देखा तो औजारों से हाथी के दोनों दांत को काटकर उसे ट्रेनिंग किट बैग में रखकर अलवर अपने घर ले आया। मोटा मुनाफा कमाने के प्रयास में उसे बेचने के लिए राजस्थान लेकर आया था। इससे पहले उसने इंटरनेट पर इसकी कीमत का पता किया। इसके बाद 4 दोस्तों को अपने प्लान का हिस्सा बनाया। इसमें एक दोस्त की गर्लफ्रेंड को साथ में रखा ताकि किसी को शक नहीं हो।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!