अवैध पिस्टल रखने के आरोप में एक और गिरफ्तार

उदयपुर, 21 अक्टूबर : अवैध पिस्टल रखने के आरोप में अंबामाता थाना पुलिस से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके पीछे अवैध ​​हथियारों बेचने और खरीदने वालों की एक लंबी चेन मिली। पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी फरदीन खान और मोहम्मद सुहान को अवैध पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये पिस्टल उन दोनों ने मोहम्मद आदिल उर्फ बकरी से खरीदी थी। पुलिस ने दबिश देकर उसे भी धर दबोचा। उसने बताया कि उसने भी ये ​अवैध ​​हथियार 6 माह पूर्व हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इस्माईल उर्फ बडा मेवाती खरीदा था। मोहम्मद इस्माईल उर्फ मन्नु उर्फ बडा मेवाती पुत्र मोहम्मद जमील निवासी मल्लातलाई को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने ये पिस्टल करीब 7-8 माह पूर्व सिकन्दर उर्फ लॉटरी निवासी भीलवाडा से 30 हजार रुपए में खरीदी थी। ताकि वह लोगों पर अपना रुतबा कायम कर सके। पुलिस के अनुसार इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, लडाई—झगडा, मारपीट, चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं। अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए तत्पर पुलिस अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में पाचंवें अभियुक्त सिकन्दर उर्फ लॉटरी निवासी भीलवाडा की तलाश जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!