उपकार संस्थान की वार्षिक बैठक आयोजित

उदयपुर, 30 मार्च। उपकार संस्थान ट्रस्ट की वार्षिक बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें संस्थान मंडल के चार स्थाई सदस्य और पांच विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सीपी सालवी ने की। वर्षभर की सेवाओं का ब्यौरा न्यासी कुसुम ने पेश करते बताया कि इस वर्ष 30 शिविर आयोजित किए। करीब 5000 गरीब आदिवासी बच्चों को बैग, स्टेशनरी बांटी गई। 800 राशन किट, 2500 पुली हरा चारा, सेनेटरी पेड और 100 से ज्यादा लकवा ग्रस्तजन को सहायक डीवाइस निशुल्क बांटे गए। संस्थान के शाखा सदस्य जोधपुर, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जयपुर, जालोर और बाड़मेर में भी भोजन वितरण और गोसेवा के प्रकल्प चला रहे हैं। बैठक में आगामी वर्ष में सेवा कार्यों को दुगुना करने का संकल्प लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!