राजसमन्द 30 सितंबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार खमनोर ब्लॉक में जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड कोठारिया की वार्षिक आम सभा का आयोजन उप प्रधान वैभव राज सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर ने ब्लॉक में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंचसूत्र के माध्यम से महिलाओं को समूहों को सुदृढ़ करने हेतु अपील की। साथ ही सीएलएफ हेतु भूमि आवंटन करवाकर कार्यालय भवन का निर्माण करवाने हेतु आग्रह किया। साथ महिलाओं को पोषण के महत्व, पीएमजेजेबीवाइ, पीएमएसबीवाय आदि बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बीमा करवाने हेतु आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रधान वैभव राज सिंह ने महिलाओं क्षेत्र में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग हेतु आश्वासन दिया। क्लस्टर मैनेजर कालु कुंवर ने सीएलएफ के बारे में संक्षिप्त परिचय देने के साथ क्लस्टर में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
लेखापाल अनछाई गायरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सीएलएफ की मास्टर ट्रेनर जमुना माली, गोपी देवी ईसी सदस्य, बुक कीपर गीता गमेती, ललिता कुंवर समूह सदस्य ने अपनी केस स्टडी सुनाते हुए समूह से जुड़ने के बाद हुए बदलाव के बारे में अवगत कराया। सभी ईसी सदस्यों को को पद की शपथ के साथ पोषण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि मनीष, पीए एमआईएस रेखा पालीवाल, एरिया कोऑर्डिनेटर गणेश बुनकर, ब्लॉक समन्वयक राजू देवी, डाटा एंट्री सखी निर्मला मेघवाल, कलस्टर समन्वयक मंजू कंवर, सुनीता खटीक, मास्टर ट्रैनर्स, विभिन्न कैडर सहित 450 समूह सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एरिया कोऑर्डिनेटर भाग्य श्री द्वारा किया गया।