माता जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

माताजी को धराया छप्पन भोग का प्रसाद

उदयपुर 10 नवम्बर / गणेश नगर पहाडा़ स्थित कालका माता मंदिर में  रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें माताजी को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगा महाआरती की गई। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगाई गई व माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। माताजी को बेसन चक्की, काजु कतली, लडडु, घेवर, नमकीन, फ्रुट सहित 56 तरह के मीठे व नमकीन पकवानों का भोग धराया गया। आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!