उदयपुर। भोपाल में आयोजित 67 वीं नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा मे एल. सोल्जर्स शूटिंग रेंज डबोक की निशानेबाज अंजली मालवी ने 10 मीटर एयर राईफल में इण्डियन टीम ट्रायल्स के लिये अर्हता प्राप्त की। कोच की भूमिका निभा रहे देवश्रेष्ठ मालवी ने बताया कि निशानेबाज अंजली मालवी इस स्पर्धा के लिये निरन्तर अभ्यासरत रही व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 608.9 अंक हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की।
एल सोल्जर्स स्कूल डबोक के प्रधानाचार्य व अध्यापकगणो ने इस उपलब्धि पर अंजली मालवी को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाईयां दी व ढेरो शुभकामनाएं दी ।
अन्जली ने इण्डियन टीम ट्रायल्स के लिये क्वालीफाई किया
