आरडी कैंप 2025 में उदयपुर की अनिंदिता शाक्य प्रधानमंत्री आवास पर उदयपुर की अनिंदिता शाक्य अपने नृत्य की देंगी प्रस्तुति

उदयपुर। आगामी 2025 गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आरडी कैंप के सांस्कृतिक समारोह में उदयपुर के सुर संगम संस्था की रेनू गोरेर की शिष्या कैडेट अनिंदिता शाक्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।  इस से पहले अनिंदिता शाक्य ने सेना प्रमुख की पत्नी से बुक प्राइस  अवार्ड भी हासिल किया और प्रधान मंत्री आवास  पर होने वाले पी एम हाउस सांस्कृतिक समारोह और पी एम रैली के सांस्कृतिक समारोह पर प्रदर्शन करने के लिए भी चयनित हुई हैं।  6 राज एयर स्क्वा. एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, विंग कमांडर नटराज डगुर, राजस्थान निदेशालय के कंटिनर्जेंट कमांडर के रूप में इस गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा होंगे। इनके अलावा नेवी व आर्मी के भी कैडेट्स शामिल होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!