उदयपुर एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी के पास श्याम नाम के ऊंट की कंप्लेंट जगत खेड़ी गांव (55 KM दूर ) से आयी थी जिसका आगे के पांव में पूस पड़ गया था ,पूरा सूज रहा था और कीड़े भी पड़ चुके थे । लगभग पिछले 25 से 30 दिन से श्याम ऊंट गांव में एक ही जगह बैठा हुआ था । गाँव के लोग इतने दिनों से श्याम ऊंट की देख हल कर रहे थे। श्याम का मालिक श्याम को छोड़ कर चला गया था। अध्यक्ष डॉ माला मट्ठा ने बताया कि संस्था को खबर मिलते ही संस्था ने ऊंट को ट्रक और जे सी बी की मदद से रेस्क्यू करके उदयपुर से जोधपुर डॉग होम फाउंडेशन संस्था भेजा है | जोधपुर में श्याम का इलाज होगा ताकि वह फिर से अपने पांवो पर खड़ा हो पाए । टीम से राज सिंह भाटी ,मोहित पालीवाल , डॉ माला मट्ठा मौजूद थे |
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी श्याम ऊंट (राजकीय पशु ) को रेस्क्यू करके जोधपुर डॉग होम फाउंडेशन संस्था भेजा
