वर्ल्ड एनिमल डे पर एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक रेजीडेंसी स्कूल ने मनाया बच्चों के साथ वर्ल्ड एनिमल डे

उदयपुर। एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने वर्ल्ड एनिमल डे के उपलक्ष्य में आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक रेजीडेंसी स्कूल  में बच्चों के साथ मनाया वर्ल्ड एनिमल  डे। सबसे पहले क़्विज प्रतियोगिता रखी गयी जिसकी थीम थी  ” यह दुनिया एनिमल्स की भी है ” | साथ ही बच्चों को पशुओ के साथ कैसे रहा जाये उसके बारे में जागरूकता दी।  संस्था की संस्थापक  डॉ माला मट्ठा ने पशु क्रूरता को कैसे रोका जा सकता है  और हम पशुओ के अच्छे जीवन के लिए क्या कर सकते है  इसके बारे में बच्चों को और टीचर्स को जानकारी दी।  साथ ही श्वानो और अन्य पशुओ को भोजन भी करवाया।  नवरात्री पर नवदान महादान :- पहली रोटी बेजुबान के नाम का सन्देश बच्चो को दिया  । कार्यक्रम में संस्था से डॉ माला मट्ठा ,भावना जैन ,जयश्री कुमावत ,अविचल गाँधी ,राज सिंह भाटी और भैरू सिंह शेखावत मौजूद थे। स्कूल से रंजना मिश्रा जी और साथ ही सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!