पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों को बताया पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण का महत्व

उदयपुर 22 फरवरी। पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थी को पशुपालकों को समय पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखना चाहिए। जहां पर आपका पदस्थापित होता है उन क्षेत्र के पशुपालकों को आपसे अनेक अपेक्षाएं होती है। अतः आप समय पाबन्दता के साथ विभागीय कार्यक्रम योजनाओं से पशुपालकों को पूर्ण रूप से लाभान्वित कर उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करें। यह बात संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने संस्थान में आयोजित पशुपालन डिप्लोमा कार्य के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई समारोह में पशुपालन पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण का महत्व बताते हुए कही। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील व डॉ. ओमप्रकाश साहू ने विभागीय कार्यक्रम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!