प्रत्येक युवा 100 युवाओं को साथ जोड़ लेकर भारतीय नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हो -आनंद प्रताप

भारतीय नववर्ष  कि तैयारी के लिये पुज्य संत व युवा संगम संपन्न
सभी सनातन धर्म ग्रंथों को आगे रखकर निकाली जाए शोभायात्रा – पुज्य संत
उदयपुर, 9 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में दिनाक 23/03/2023 को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा होगी । विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आज भारतीय नववर्ष  कि तैयारी के लिये पुज्य संत व युवा संगम संपन्न हुआ। पूज्य संतों ने अपनी बात रखी और शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए जिसमें महत्वपूर्ण यह है कि सभी सनातनी धर्म ग्रंथों को आगे रखकर शोभायात्रा निकाली जाए।  साथ ही हिन्दू समाज को एक करने के लिए सभी जाति बिरादरी तक संपर्क किया जाए। और सभी व्यापार मंडलों से भी संपर्क करने का सुझाव दिये
मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने संतों से आग्रह किया कि अपने आश्रम में भी नववर्ष को लेकर बैठक की जाए और सभी अपने अनुयायियों व भक्तों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान करें । सभी संतों इस पर सहमति दी।
समिति ने संतों को आश्वस्त किया कि सनातन धर्म ग्रंथों को आगे रखकर शोभायात्रा निकाली जाए इस पर विचार किया जायेगा  – आनंद प्रताप
युवा संगम
दोपहर 2:30 बजे विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में युवा संगम हुआ जिसमें मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने आग्रह किया कि प्रत्येक युवा 100 युवाओं को साथ जोड़ लेकर भारतीय नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हो
महानगर संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि महंत रामचंद्र दास जी, महंत इंद्रदेव दास जी, महंत अशोक जी परिहार, महंत श्री हरिदास जी ,मंत्र श्री चेतन राम जी महंत, श्री राधिका शरण जी शास्त्री ,महंत श्री वीरम नाथ जी महाराज ,महंत श्री प्रवीण दास जी, महाराज ,महंत श्री राम दास जी, महाराज , बंटी जी परिहार ,महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज ,महंत श्री सुंदर दास जी महाराज साहब, श्री बंसी लाल जी, महंत श्री आयस रमेश नाथ जी महाराज, महर्षि अचल राम जी महाराज साहब ,महंत श्री दयाराम जी महाराज साहब ,महंत श्री ओम दास जी महाराज साहब, महंत श्री चतर दास जी वैष्णव ,महंत श्री पुष्कर नाथ जी महाराज ,महंत श्री राम गिरि जी महाराज ,महंत श्री नारायण दास जी वैष्णव आदि संत संगम पधारे।
धर्म सभा में  बागेश्वर धाम के पूज्य धीरेंद्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
इस वर्ष कलश यात्रा तीन स्थानों से प्रारम्भ की जायेगी जो फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर, भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होगी।
मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे.,  स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे। सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर पूज्य श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
संत संगम व युवा सम्मेलन में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा, रवि कांत त्रिपाठी  विष्णु शंकर नागदा, गोपाल सोनी शंकर जी लोड़ा डॉ विनोद यादव , डॉ भारत भूषण ओझा, ललित सिंह  कपिल जैन , निखिल राज सिंह, कपिश जैन, धीरज बोड़ा, महेन्द्र ओझा, राजकुमार परमार भुपेंद्र श्रीमाली, अंजु सोनी, रिचा श्रीमाली आदि उपस्थित रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!